Agriculture Department Kondagaon Vacancy 2025: छ०ग० शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के अर्द्ध शास, पत्र क्रमांक-4711, दिनांक 06.11.2024 द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गए वांछित अर्हतानुसार नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिलंक 17/12/24 से दिनांक 6/01/25 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शतों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं:
रिक्ति का विवरण –
पद का नाम – WDT Member (Mechanics) – सदस्य यांत्रिकी – 02
WDT Member (Livelihood) – सदस्य आजीविका – 01
Accountant cum Data Entry Operator – लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01

पद संख्या – 04 पद
शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता –
WDT Member (Mechanics) :
B.Tech (Agriculture Engg.) / B.E. (Civil) / 2 year PG OR Diploma (Rural Technology & Management).
WDT Member (Livelihood) :
B.Sc (Agriculture / Forestry / Fish / Horticulture) / BV & AHSc.
Accountant cum Data Entry Operator :
Computer (Degree / Diploma).
Tally (6 Months Diploma).
महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन शुल्क
OBC – 00
ST/SC – 00
GENERAL – 00
वेतनमान –
WDT Member (Mechanics) – ₹39,875/-
WDT Member (Livelihood) – ₹32,675/-
Accountant cum Data Entry Operator – ₹23,350/-
आयु सीमा –
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष
आवेदन करने की प्रक्रिया ?
इच्छुक अभ्यर्थियों से दिलंक 17/12/24 से दिनांक 6/01/25 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शतों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं
महत्वपूर्ण लिंक –
Agriculture Department Kondagaon Vacancy 2025 नियुक्ति की शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर देखा जा सकता है।