Agriculture Department Kondagaon Vacancy 2025 कृषि विभाग कोंडागांव भर्ती 2025

Agriculture Department Kondagaon Vacancy 2025: छ०ग० शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के अर्द्ध शास, पत्र क्रमांक-4711, दिनांक 06.11.2024 द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गए वांछित अर्हतानुसार नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिलंक 17/12/24 से दिनांक 6/01/25 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शतों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं:

रिक्ति का विवरण –

पद का नाम – WDT Member (Mechanics) – सदस्य यांत्रिकी – 02
WDT Member (Livelihood) – सदस्य आजीविका – 01
Accountant cum Data Entry Operator – लेखपाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01

पद संख्या – 04 पद

शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता –

WDT Member (Mechanics) :

B.Tech (Agriculture Engg.)  / B.E. (Civil) / 2 year PG OR Diploma (Rural Technology & Management).

WDT Member (Livelihood) :

B.Sc (Agriculture / Forestry / Fish / Horticulture) / BV & AHSc.

Accountant cum Data Entry Operator :

Computer (Degree / Diploma).
Tally (6 Months Diploma).

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभिक – 17-12-2024
आवेदन अंतिम -06-01-2025

आवेदन शुल्क

OBC – 00

ST/SC – 00

GENERAL – 00

वेतनमान –

WDT Member (Mechanics) – ₹39,875/-
WDT Member (Livelihood) – ₹32,675/-
Accountant cum Data Entry Operator – ₹23,350/-

आयु सीमा –

आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष

आवेदन करने की प्रक्रिया ?

इच्छुक अभ्यर्थियों से दिलंक 17/12/24 से दिनांक 6/01/25 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शतों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं

महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन फॉर्म और विज्ञापन

विभागीय वेबसाइट

 

Agriculture Department Kondagaon Vacancy 2025 नियुक्ति की शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर देखा जा सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon ग्रुप से जूड़े