Bilaspur High Court Driver Vacancy 2024: छत्तीसगढ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना में स्टॉफ कार ड्राईवर के पदों की भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, जिसका विवरण निम्नानुसार है –
रिक्ति का विवरण –
पद का नाम – ड्राइवर

पद संख्या – 17 पद
शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता –
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य वैध ट्रान्सपोर्ट (कामर्शियल) ड्राईविंग लायसेन्स [valid Transport (Commercial) Driving License] तथा समस्त प्रकार के वाहनों के चालन का अनुभव होना अनिवार्य है। कुशल / दक्ष मैकेनिक को प्राथमिकता दी जावेगी।
महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन अंतिम -17-01-2025
वेतनमान –
चयनित उम्मीदवारों को 19,000-62,000/- रूपये मासिक वेतन प्रदान किया जायेगा।
आयु सीमा –
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया ?
प्रारूप अनुसार टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए स्वहस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज (यथा- जन्म/आयु प्रमाण पत्र, कक्षा- 10वीं प्रमाण पत्र, वैद्य वाहन चालन परिवहन (वाणिज्य) का अनुज्ञापत्र [valid Transport (Commercial) Driving License] एवं अन्य उच्च शैक्षणिक अथवा तकनीकि प्रमाण पत्र), जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद स्टॉफ कार ड्राईवर’ के पद हेतु आवेदन पत्र लिखा हो तथा लिफाफे के बाई ओर विज्ञापन क्रमांक 02/2024 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो. “रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)” को सम्बोधित होना चाहिए। शासकीय सेवारत् अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य
अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के गेट क्रमांक 02 पर रखे ड्रॉप बॉक्स पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 17.01.2025 को संध्या 5.00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा ड्रॉप बॉक्स से भिन्न प्रकार से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा।
महत्वपूर्ण लिंक –