पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती वाक्-इन-इण्टरव्यू 20 दिसंबर

Raipur Health Department Walk Interview 2024 – पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर हेतु शासन द्वारा स्वीकृत सेटअप अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के द्वारा विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापक के 56 पद, सीनियर रेसीडेंट नियमित के 10 पद, सीनियर रेसीडेंट संविदा के 96 पद, रजिस्ट्रार मेडिकल फिजिक्स के 04 पद एवं सीटीवीएस विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक के 12, सीनियर रेसीडेंट के 10 नवीन सृजित पद तथा तृतीय श्रेणी परफ्यूसिनिस्ट के 03 पद एवं फिजिशियन असिस्टेंट (कार्डियक सर्जरी) 03 पदों तथा डॉ. भी.अं. स्मृति चिकित्सालय रायपुर के द्वारा चिकित्सालय एसो० वल्ड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 11 पद,

सहायक प्राध्यापक (रेडियोथेरेपी 100 बिस्तर अस्पताल सेटअप) के 02 पद, केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 01 पद, मेडिकल ऑफिसर के 01 पद, रेसीडेंट के 01 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 01 पद पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा से भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 20/12/2024 दिन शुक्रवार को वाक्-इन-इण्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है। इन्टरव्यू बोर्ड रूम, अधिष्ठाता कक्ष में आयोजित किया गया है। रिक्त पदों का विवरण महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जावेगा। आवेदक निर्धारित तिथि को कार्यालयीन अवधि में अपने आवेदन साक्षात्कार स्थल पर अनिवार्य रूप से जमा करे। जिसमें पात्रतानुसार उम्मीदवार अपने समस्त आवश्यक मूल दस्तावेजों एवं उसकी छायाप्रति मय पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।

 

रिक्ति का विवरण –

पद का नाम – सहायक प्राध्यापक के 56 पद,

सीनियर रेसीडेंट नियमित के 10 पद,

सीनियर रेसीडेंट संविदा के 96 पद,

रजिस्ट्रार मेडिकल फिजिक्स के 04 पद एवं

सीटीवीएस विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक के 12,

सीनियर रेसीडेंट के 10 नवीन सृजित पद तथा

तृतीय श्रेणी परफ्यूसिनिस्ट के 03 पद

फिजिशियन असिस्टेंट (कार्डियक सर्जरी) 03 पद

चिकित्सालय एसो० बल्ड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर के 01 पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 11 पद,

सहायक प्राध्यापक (रेडियोथेरेपी 100 बिस्तर अस्पताल सेट अप) के 02 पद,

केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के 01 पद.

मेडिकल ऑफिसर के 01 पद,

रेसीडेंट के 01 पद,

फिजियोथेरेपिस्ट के 01

पद संख्या – 212 पद

शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता –

पदों के अनुसार ही योग्यता विज्ञापन देखे

महत्वपूर्ण दिनांक

दिनांक 20/12/2024 दिन शुक्रवार को वाक्-इन-इण्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

 

आवेदन करने की प्रक्रिया ?

दिनांक 20/12/2024 दिन शुक्रवार को वाक्-इन-इण्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन फॉर्म और विज्ञापन

विभागीय वेबसाइट

Leave a Comment

WhatsApp Icon ग्रुप से जूड़े