Krishi Vigyan Kendra Bhatapara Vacancy 2024: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा में निम्नलिखित रिक्त पद पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा (छ.ग.) 493118 को संबोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 23.12.2024 सायकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे, खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे
रिक्ति का विवरण –

पद का नाम – प्रक्षेत्र प्रबंधक – 01
वाहन चालक – 01
भृत्य या समकक्ष – 01
शैक्षणिक/तकनिकी योग्यता –
प्रक्षेत्र प्रबंधक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 2.75/4.00 OGPA अथवा 6.50/10.00 OGPA के साथ शस्य विज्ञान / मृदा विज्ञान/अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय में कृषि स्नातकोत्तर उपाधि
वाहन चालक
आठवीं कक्षा उत्तीर्ण।हल्के वाहन परिचालन का जीवित लाइसेंस । (वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जायेगी।)
भृत्य या समकक्ष
मान्यता प्राप्त मंडल से कम से कम पांचवी कक्षा उत्तीर्ण।
महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन शुल्क
OBC – 300
ST/SC – 200
GENERAL – 300
वेतनमान –
प्रक्षेत्र प्रबंधक – 32,675
वाहन चालक – 18,000
भृत्य या समकक्ष – 14,400
आयु सीमा –
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया ?
कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटापारा (छ.ग.) 493118 को संबोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 23.12.2024 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विस्तृत विज्ञापन में दिये गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे, खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे
महत्वपूर्ण लिंक –
Krishi Vigyan Kendra Bhatapara Vacancy 2024 विज्ञापन, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य समस्त संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेवसाईट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।