CG ADEO Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी ( एडीईओ ) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती के लिए विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय पात्र निवासियों से, ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, अटल नगर नवा रायपुर के आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर आमंत्रित किये जाते है। काफी दिनों से छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को इस वेकेंसी का इन्तजार था अब यह जारी कर दिया गया है। जल्द ही आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को जारी किया जायेगा उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
√ पद जारी होने की तिथि :- 16/01/2025
√ आवेदन करने का मोड :- Online
Also Read
Mungeli District Court Recruitment 2025: मुंगेली न्यायालय में भृत्य और क्लर्क के पदों पर भर्ती

CG ADEO Recruitment 2025
छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती
Adv. Date – 16 Jan 2025
पदों का विवरण Post Details :-
- विभाग का नाम – छ.ग. व्यापम
- पद का नाम – सहायक विकास विस्तार अधिकारी
- कुल पदों की संख्या – 200 पद
- आवेदन मोड – ऑनलाइन
- नौकरी स्थान – छत्तीसगढ़
- ऑफिसियल साइट – vyapam.cgstate.gov.in
रिक्तियों का विवरण CG ADEO Recruitment 2025
अनारक्षित – 81 पद
अनु जाति – 23 पद
अनु जनजाति – 62 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग – 27 पद
बैकलॉग – 07 पद
कुल रिक्तियों की संख्या – 200 पद
शैक्षणिक योग्यताएँ / तकनीकी Qualifications क्या है :-
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि होनी चाहिए।
- योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
आयु – सीमा CG ADEO Recruitment 2025
- आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
- छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-
- पोस्ट जारी होने तिथि : 16/01/2025
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : coming soon
- आवेदन की अंतिम तिथि : coming soon
- माध्यम : Online
महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी एड्रेस
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
आवेदन शुल्क CG ADEO Recruitment 2025
- अनु जाति – 00/-
- अनु जनजाति – 00/-
- EWS – 00/-
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
- सामान्य – 00/-
- अधिक जानकारी के लिए CG ADEO Recruitment 2025 के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन कैसे करे CISF Vacancy 2022
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाना है
- इसके बाद इसमें नोटिस में जाना है
- इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CG ADEO Recruitment 2025 दिख जायेगा
- डाउनलोड करके अध्ययन करना है
- आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
- आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
- आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
- अंतिम में अपना भरे हुए Online Application Form को जमा या सबमिट कर देना है।
महत्वपूर्ण लिंक्स | |
ऑनलाइन फॉर्म भरे :- | “क्लिक करे” |
विभागीय विज्ञापन :- | “क्लिक करे” |
विभागीय वेबसाइट :- | “क्लिक करे” |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgejob
CG ADEO Recruitment 2025 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG ADEO Recruitment 2025 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती CG ADEO Recruitment 2025 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।